Tractor-trolley of Municipal Corporation started for lifting garbage in the city - garbage will be picked up 6 times

    Loading

    भिवंडी. शहर को कचरामुक्त किए जाने के लिए भिवंडी महानगरपालिका प्रशासन (Bhiwandi Municipal Administration) कृत संकल्प है। महानगरपालिका द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली (Tractor Trolley) समूचे शहर में शुरू की गई है। प्रत्येक प्रभाग समिति में सुबह 3 फेरी और रात में 3 फेरी मुख्य बाजार मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली की शुरुआत की गई है। महानगरपालिका महापौर प्रतिभा पाटिल (Mayor Pratibha Patil) ने शहरवासियों से आह्वान किया है कि नागरिक, व्यापारी, दुकानदार शहर को साफ-सुथरा रखे जाने के लिए कचरा ट्रैक्टर-ट्राली में डालकर महानगरपालिका का सहयोग करें।

    महापौर पाटिल द्वारा इस ट्रैक्टर-ट्राली का शुभारंभ किया गया। उक्त मौके पर उपमहापौर इमरान खान, आरोग्य उपायुक्त दीपक झिंजाड, आरोग्य विभाग सहायक आयुक्त प्रिती गाडे, आरोग्य विभाग प्रमुख हेमंत गुलवी, प्रभाग समिति 5 प्रभाग अधिकारी गिरीश घोष्टेकर, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले सहित सभी आरोग्य निरीक्षक, आरोग्य कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

    कचरा उठाने का काम सुबह और रात में होगा

    गौरतलब हो कि महानगरपालिका महापौर प्रतिभा पाटिल के अनुसार, कचरामुक्त भिवंडी शहर योजना के प्रथम चरण में समूचे शहर के प्रमुख मार्गों पर सुबह 3 बार व रात को 3 बार कचरा उठाए जाने की खातिर ट्रॅक्टर ट्रॉली को घुमाया जाना है। भिवंडी शहर को साफ-सुथरा रखे जाने के लिए शहर के नागरिकों, व्यापारियों, दुकानदारों द्वारा कचरा ट्रैक्टर-ट्राली में ही डाला जाना चाहिए। शहर स्थित प्रत्येक महानगरपालिका प्रभाग समिति में ट्रैक्टर ट्राली सुबह और रात्रि को 3-3 बार जाकर कचरा उठाएगी। शहर स्वच्छता के लिए सभी शहरवासियों द्वारा कचरा ट्रैक्टर-ट्राली में ही डाला जाना चाहिए। नागरिक ट्रैक्टर ट्राली में कचरा डालकर महानगरपालिका द्वारा चलाई जा रही शहर स्वच्छता मुहिम में सहयोग करें। शहरवासियों के सहयोग से ही भिवंडी शहर को स्वच्छ सुंदर किए जाने में कामयाबी हासिल होगी।