Traffic police took action, roller on modified bullet silencer

    Loading

    कल्याण. मॉडिफाइड बुलेट साइलेंसर पर यातायात पुलिस ने रोलर चलवाया है और पिछले तीन दिनों से कल्याण यातायात शाखा मॉडिफाइड बुलेट साइलेंसर (‍Bullet Silencer) पर कार्रवाई कर रही है। करीब 104 बुलेट गाड़ियों पर कार्रवाई कर मॉडिफाइड साइलेंसर को हटाया गया और कल्याण पश्चिम दुर्गाड़ी चौक (Durgadi Chowk) में रोलर (Roller) घुमाकर साइलेंसर को स्थायी रूप से निष्क्रिय कर दिया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त उमेश माने पाटिल और ट्रैफिक कल्याण पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुखदेव पाटिल उपस्थित थे।

    यातायात शाखा के पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटिल ने बुलेट प्रूफ मोटर वाहनों के साथ-साथ टिंटेड शीशे वाले वाहनों के यांत्रिक भागों और तकनीकी डिजाइन में बदलाव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था। इसी प्रकार सोमवार से कल्याण क्षेत्र के दुर्गाडी, सुभाष चौक, शाहदनाका एवं पत्रीपुल क्षेत्र में मनपा परिवहन उपशाखा के माध्यम से विभिन्न दस्ते गठित किये गये तथा यांत्रिक पुर्जे एवं बुलेट की तकनीकी संरचना वाले कुल 116 वाहनों पर कार्रवाई कर 104 मोटर साइकिल वाहनों के साइलेंसर जप्त किए गए।

    1 लाख से अधिक का वसूला जुर्माना

    इनसे कुल 1 लाख 16 हजार रुपये जुर्माना मोटर वाहन कानून के तहत वसूल किया गया है। ब्लैक फिल्मिंग में शामिल कुल 64 ड्राइवरों पर कुल 12,800 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई कल्याण के यातायात पुलिस निरीक्षक सुखदेव पाटिल, महिला सहायक पुलिस निरीक्षक सुनीता राजपूत, पुलिस कर्मी तुकाराम सकुंडे और पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई है और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।