ठाणे इलाके में झोपड़ी पर ट्रक पलटा, 14 साल की बच्ची की मौत

    Loading

    ठाणे : मुंबई नासिक हाईवे (Mumbai Nasik Highway) पर माजीवाड़ा इलाके में ट्रक (Truck) चालक का नियंत्रण खोते ही ट्रक सड़क किनारे झोपड़ी (Hut) पर पलट गया। इस घटना में झोपड़ी में सो रही 14 साल की मधु भाटी की मौत हो गई। कापूरबावाड़ी पुलिस स्टेशन (Kapoorbawadi Police Station) में मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

    ट्रक चालक ने नियंत्रण खोया

    मुंबई नासिक राजमार्ग के किनारे विभिन्न स्थानों पर झोपड़ियां बनाई गई हैं। माजीवाड़ा क्षेत्र में भी ऐसी ही झोपड़ियां हैं। एक ट्रक ठाणे से नासिक की ओर जा रहा था। ट्रक के आगे चल रहे वाहन ने अचानक अपना वाहन रोक दिया। इससे ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क किनारे झोपड़ी पर पलट गया। 

    ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

    इसी झोपड़ी में 14 साल की मधु भाटी सो रही थी। पुलिस, दमकल, आपदा प्रबंधन विभाग ने क्रेन की मदद से ट्रक को साइड कर मधु को ठाणे जिला सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस घटना के संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।