Maharashtra Police Recruitment : 5 people caught copying during police recruitment in Maharashtra, 18,000 people took the exam
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) में ठाणे (Thane) जिले के एक सुधार गृह (Correction Home) में कथित रूप से अवैध तरीके से घुसने एवं वहां एक अधिकारी को धमकी देने को लेकर दो लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।

    एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दो लोग सुधार गृह गये और उन्होंने अधीक्षिका से सरकारी रिकार्ड एवं सीसीटीवी फुटेज मांगा। जब अधीक्षिका ने दोनों को सहयोग करने से इनकार कर दिया तब उन्होंने महिला अधिकारी को धमकी दी। उसमें से एक व्यक्ति पत्रकार होने का दावा कर रहा था।

    अधिकारी ने बताया कि अधीक्षिका की शिकायत पर शांतिनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है। इस संदर्भ में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है।