भिवंडी में मेनहोल में गिरकर दो साल के बच्चे की हुई मौत

    Loading

    भिवंडी: भिवंडी महानगरपालिका प्रशासन (Bhiwandi Municipal Administration) नागरिकों की मूलभूत समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रहा है। अजमेर नगर (Ajmer Nagar)में निर्माणाधीन गटर के मेनहॉल पर ढक्कन नहीं होने से उसमें गिरने से 2 वर्षीय प्रथमेश कमलेश यादव नामक बच्चे की मौत (Death) हो गई। महानगरपालिका प्रशासन गटरों के मेनहोल पर ढक्कन लगाने की बार-बार गुहार के बाद भी कोई जरूरी कदम नहीं उठा रहा है। ठीक दीवाली पर्व के एक दिन पूर्व हुई बच्चे की मौत से परिजनों, क्षेत्रवासियों में मातम पसरा है। 

    मिली जानकारी के अनुसार, अजमेर नगर स्थित झोपड़पट्टी क्षेत्र में बीजेपी विधायक महेश चौगुले की 10 लाख निधि से महानगरपालिका ठेकेदार प्रवीण सूर्याराव द्वारा करीब 4 माह से नाली का निर्माण बेहद धीमी गति से सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर अंजाम दिया जा रहा है। हादसे के अनुसार, निर्माणाधीन नाली के पास खेल रहा प्रथमेश कमलेश यादव नामक बच्चा मेनहोल पर कोई ढक्कन नहीं होने से खुले होल में गिर गया।

    पुलिस में शिकायत दर्ज 

    कुछ देर बाद जानकारी मिलने पर परिजनो ने मेनहोल में तलाशना शुरू किया तो बच्चा अचेत अवस्था में कचरे के ढेर में मिला। बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने परिजनों ने बच्चे की मौत के लिए मनपा प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

    लापरवाह ठेकेदार पर दर्ज हो मामला

    क्षेत्रीय नागरिकों ने महानगरपालिका कमिश्नर विजय कुमार म्हसाल और पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान से गटर निर्माण का काम कर रहे प्रवीण सूर्याराव नामक महानगरपालिका ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने ठेकेदार की लापरवाही से हुई बच्चे की मौत पर आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग की हैं।