Anand Ration Kit

Loading

भिवंडी: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने बड़े जोर-शोर के साथ नागरिकों को गुढ़ी पड़वा और अंबेडकर जयंती से पूर्व राशनकार्ड (Ration Cards) धारकों को 100 रुपए में आनंद किट में एक किलो चीनी, सूजी, तेल, चना दाल आदि देने की घोषणा की थी। भिवंडी (Bhiwandi) में अभी तक केवल 20 प्रतिशत राशन कार्ड को आनंद किट प्राप्त हुआ हैं। हजारों कार्ड धारक आज भी आनंद किट (Anand Kit) से वंचित हैं।

गौरतलब है कि भिवंडी राशन कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत करीब 1 लाख 3 हजार लाभार्थी आनंदा राशन किट पाने के लिए पात्र है। पात्र कार्ड धारकों को एक-एक किलो चीनी, सूजी, तेल, चना दाल केवल एक सौ रुपए में दिया जाना था। शासन द्वारा भिवंडी राशन कार्यालय में चीनी, सूजी, तेल की आपूर्ति नहीं होने से किट का काम अधूरा पड़ा है। शासन ने केवल 1,800 किलो चना दाल भेजा है। राशन कार्ड धारकों के बीच अभी तक 1,800 किट का वितरण किया जा चुका है। उक्त जानकारी राशन कार्ड अधिकारी गर्गे ने दी है।

भिवंडी ग्रामीण इलाके में हुआ वितरण

भिवंडी तालुका  राशन अधिकारी सिंधु खाडे ने बताया कि नागरिकों को अभी तक आनंद किट पहुंचा नहीं हैं। जिसके कारण नागरिकों में नाराज़ी व्याप्त हैं। सूत्रों की मानें तो शहर के अपेक्षा ग्रामीण परिसर में आनंदा राशन किट बड़ी संख्या में नागरिकों तक पहुंच चुका है। तालुका के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 45 हजार 498 राशन कार्ड धारक है जिसमें से अभी तक 45 हजार 28 किट उपलब्ध करायी गयी है। 42 हजार 138 लाभार्थियों को वितरित कर दिया गया है बाकी किट जल्द बांटे जाएंगे।