Devendra Fadanvis

Loading

नागपुर: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि मैंने अजित पवार का इंटरव्यू नहीं देखा। किसी का मुख्यमंत्री बनने में कोई बुराई नहीं है, कई लोग इसे पसंद करते हैं लेकिन हर कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। हम उन्हें (एनसीपी के अजीत पवार) शुभकामनाएं देते हैं। बता दें कि पवार ने पुणे में एक मीडिया घराने को दिए साक्षात्कार में अपने मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा के बारे में पूछे जाने पर कहा था, ‘‘हां, मैं 100 फीसदी मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा।”

खुद को ‘वज्र मुठ’ कह रहे हैं, लेकिन इसमें कई दरारें 

फडणवीस ने कहा कि मुझे नहीं पता कि महा विकास अघाड़ी के भीतर क्या चल रहा है, मैंने बार-बार कहा है कि वे खुद को ‘वज्र मुठ’ (मुट्ठी) कह रहे हैं, लेकिन इसमें कई दरारें हैं, यह ‘वज्र मुठ’ (मुट्ठी) कभी नहीं हो सकती। 

भगवान राम के भक्तों का अपमान

एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाड की रामनवमी हिंसा पर टिप्पणी पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी भगवान राम के भक्तों का अपमान है। उन्हें दंगों से क्या मतलब है, क्या उन्होंने तय कर लिया है कि दंगे होंगे? ऐसी स्थिति में टिप्पणी करते समय संवेदनशील होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मुंबई ने एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाड ने कहा था, “ऐसा लगता है कि रामनवमी और हनुमान जयंती केवल दंगों के त्योहार हैं। इन दंगों से शहरों का माहौल खराब हो गया। मुझे लगता है कि आने वाले साल धार्मिक दंगों के साल होंगे।”