
नागपुर: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि मैंने अजित पवार का इंटरव्यू नहीं देखा। किसी का मुख्यमंत्री बनने में कोई बुराई नहीं है, कई लोग इसे पसंद करते हैं लेकिन हर कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। हम उन्हें (एनसीपी के अजीत पवार) शुभकामनाएं देते हैं। बता दें कि पवार ने पुणे में एक मीडिया घराने को दिए साक्षात्कार में अपने मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा के बारे में पूछे जाने पर कहा था, ‘‘हां, मैं 100 फीसदी मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा।”
खुद को ‘वज्र मुठ’ कह रहे हैं, लेकिन इसमें कई दरारें
फडणवीस ने कहा कि मुझे नहीं पता कि महा विकास अघाड़ी के भीतर क्या चल रहा है, मैंने बार-बार कहा है कि वे खुद को ‘वज्र मुठ’ (मुट्ठी) कह रहे हैं, लेकिन इसमें कई दरारें हैं, यह ‘वज्र मुठ’ (मुट्ठी) कभी नहीं हो सकती।
Nagpur: I have not seen Ajit Pawar's interview. There is nothing wrong with anyone wanting to be a Chief Minister, many like it but not everyone can be a CM. We wish him (NCP's Ajit Pawar) all the best: Maharashtra Dy CM Devendra Fadnavis pic.twitter.com/XO1XLE8LPi
— ANI (@ANI) April 22, 2023
भगवान राम के भक्तों का अपमान
एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाड की रामनवमी हिंसा पर टिप्पणी पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी भगवान राम के भक्तों का अपमान है। उन्हें दंगों से क्या मतलब है, क्या उन्होंने तय कर लिया है कि दंगे होंगे? ऐसी स्थिति में टिप्पणी करते समय संवेदनशील होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि मुंबई ने एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाड ने कहा था, “ऐसा लगता है कि रामनवमी और हनुमान जयंती केवल दंगों के त्योहार हैं। इन दंगों से शहरों का माहौल खराब हो गया। मुझे लगता है कि आने वाले साल धार्मिक दंगों के साल होंगे।”