Thieves sleight of hand in Maharashtra: Around four lakh rupees were blown away from the car of a person who came to buy a new car.
Representative Photo

    Loading

    नागपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) शहर में मास्क लगाए हुए चार लोगों ने एक कार का शीशा कथित तौर पर तोड़ कर वाहन में रखे 3.90 लाख रुपये चुरा लिए। पुलिस (Police) ने बताया कि घटना वाडी इलाके में मंगलवार की दोपहर में हुई थी जब कार का मालिक सचिन अशोक मुले (35) एक नयी गाड़ी खरीदने चंद्रपुर जिले से यहां आया था।

    कारों की साज-सज्जा का कारोबार करने वाले मुले ने दुकान के सामने गाड़ी खड़ी की और काम-काज के सिलसिले में एक चेक देने दुकान के अंदर चला गया। उसी वक्त मास्क पहने चार लोग मोटरसाइकल से वहां आए और कार के पास रुक गए।

    वाडी पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि उनमें से दो ने कार का शीशा कथित तौर पर तोड़ कर उसके अंदर रखे 3.90 लाख रुपये निकाल लिए और चारों वहां से चले गए।

    कार के मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद वाडी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और चोरों की तलाश कर रही है।