Mumbai Police files second charge sheet in TRP scam, Arnab Goswami accused

    Loading

    मुंबई: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मंगलवार को यहां एक अदालत (Court) के समक्ष दायर अपने दूसरे आरोप पत्र (Chargesheet) में रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) को कथित टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स (टीआरपी) (TRP) में हेरफेर मामले में आरोपी के रूप में नामित किया है।

    मामले की जांच कर रही पुलिस की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) ने मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोप पत्र दायर किया। गोस्वामी के वकील ने कहा, ‘‘आरोप पत्र में अन्य के अलावा गोस्वामी और एआरजी आउटलायर को भी आरोपी बनाया गया है।”

    गौरतलब है कि कथित फर्जी टीआरपी घोटाला पिछले साल अक्टूबर में सामने आया था जब रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउन्सिल (बीएआरसी) ने हंसा रिसर्च ग्रुप (एचआरजी) के माध्यम से एक शिकायत दर्ज की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ टेलीविजन चैनल टीआरपी में हेराफेरी कर रहे हैं। (एजेंसी)