Murder

Loading

नागपुर: महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने में नाकाम रहने के बाद यहां 17 वर्षीय एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली, जबकि एक अन्य ने उम्मीद से कम अंक आने पर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय छात्रा वाडी इलाके के सोनबा नगर की रहने वाली थी, जबकि 16 वर्षीय किशोरी सक्कारदारा की निवासी थी।  पुलिस के एक अधिकारी ने बताया,‘‘पहली छात्रा अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहती थी क्योंकि उसके पिता अलग रहते थे। उसकी (छात्रा की) मां श्रमिक है। छात्रा ने शुक्रवार शाम छत के पंखे से बंधे फंदे से लटक कर जान दे दी।”

उन्होंने बताया कि सक्कारदारा की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा ने शुक्रवार दोपहर 10वीं कक्षा के परिणाम आने के बाद छत के पंखे से बंधे फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।  पुलिस के एक अधिकारी ने उसके परिवार के सदस्यों के हवाले से बताया, ‘‘उसे इस बात का दुख था कि कड़ी मेहनत करने के बावजूद उसे 71 प्रतिशत अंक ही प्राप्त हुआ।” (एजेंसी)