pawar modi

Loading

मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar)  ने बुधवार को कहा कि किसानों (Farmers) का सम्मान करना सत्ता में बैठे लोगों की जिम्मेदारी है , लेकिन अफसोस की बात है कि किसानों को अपने हक के लिये भी लड़ाई लड़नी पड़ रही है।

पवार ने राष्ट्रीय किसान दिवस (Kisaan Diwas) पर ट्विटर पर पोस्ट करके किसानों को न्याय मिलने की कामना की। मोदी (Narendra Modi) सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन (Farmers Protest) कर रहे हैं।

पवार ने ट्वीट किया, ”हमारी अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले किसानों का सम्मान करना सत्ता में बैठे लोगों की जिम्मेदारी है। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के किसानों को अपने हक और मांगों के लिये प्रदर्शन करना पड़ रहा है।” उन्होंने कहा, ”राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसानों को न्याय मिलने की कामना कर रहा हूं।”