accident
File Photo

    Loading

    वर्धा. अनियंत्रित होकर आटो हादसे का शिकार होने से एक की मौत हो गई. वहीं पांच लोग मामूली रूप से घायल हुए़  उक्त हादसा आंजी बडी परिसर के ढोल्या नाले के समीप शुक्रवार की दोपहर घटा़ मृतक पेठ निवासी शंकर वाघमारे बताया गया़  जानकारी के अनुसार मृतक शंकर वाघमारे व उनका पुत्र गांव गांव साप्ताहिक बाजार के लिए जाते है.

    26 नवंबर की शाम 4 बजे शंकर वाघमारे आंजी बडी बाजार करने के लिए गए थे़  बाजार निपटने के बाद शाम 7 बजे वे लौट रहे थे़  तभी बोरगांव (सावली) से आंजी के बीच ढोल्या नाले के समीप आटो क्रमांक एमएच 31 सीवी 5425 पलट गया़ इसमें शंकर वाघमारे सहित 6 लोग घायल हुए.

    इसकी जानकारी मिलते ही उनका नाती प्रज्ज्वल वाघमारे घटनास्थल पर पहुंचा़  सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए लाया गया़  परंतु शंकर वाघमारे की हालत गंभीर होने से उन्हें पहले जिला अस्पताल व बाद में सेवाग्राम के अस्पताल में दाखिल करवाया़  यहां रात्रि 8.30 बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया़ प्रकरण में खरांगणा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.

    मालवाहक ने दुपहिया सवार को रौंदा

    दूसरी ओर तेज रफ्तार मालवाहक ने दुपहिया सवार युवक को रौंद दिया़  इसमें उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया़  यह हादसा तलेगांव श्यापं के आष्टी टी प्वाइंट पर शुक्रवार की दोपहर घटा़  मृतक अकोला जिले के देवीखदान निवासी ईश्वर सिंग उर्फ बन्टी सिंग गदार सिंग बावरी (35) बताया गया़  मृतक व तलेगांव श्यापं निवासी भरतसिंग उर्फ गोरासिंग करतार सिंग बावरी (42) यह दोनों कहीं जा रहे थे.

    ईश्वर सिंग ने भरतसिंग को आष्टी टी प्वाइंट परिसर में खड़ा करके खुद दुपहिया में पेट्रोल भरने चला गया़ वापस लौटते समय उसकी दुपहिया क्रं.एमएच 30 बीके 1282 को अमरावती से नागपुर की दिशा में जा रहे तेजरफ्तार मालवाहक क्रं.एमएच 30 बी 2531 ने जोरदार टक्कर मार दी़  इसमें ईश्वर सिंग गंभीर रूप से घायल हुआ़  उसे तुरंत आर्वी के उपजिला अस्पताल में उपचारार्थ लाया गया़  परंतु यहां उपस्थित चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया़  प्रकरण में तलेगांव श्यापं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.