fraud
Representative Photo

    Loading

    वर्धा. गुगल पे एप की जांच के नाम पर धोखाधड़ी करके खाते से 1 लाख से अधिक की राशि उड़ाने का मामला सामने आया. प्रकरण में मोहिनीनगर निवासी गजेंद्र अजाबराव जाचक (54) की शिकायत पर शहर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. गजेंद्र जाचक का शहर के स्टेट बैंक आफ इंडिया में सेविंग अकाउंट है. उनके पुत्र प्रणिल जाचक यह नाशिक में रहने से 1 दिसंबर 2021 को गुगल पे एप से मोबाइल क्रमांक 9766980679 पर 5000 हजार रुपए भेजे. परंतु यह राशि दूसरे दिन भी पुत्र के अकाऊंट में जमा नहीं हुई. इस कारण उन्होंने वर्धा शाखा से संपर्क किया. उन्होंने गुगल पे एप पर जांच करने की सलाह दी, जिससे उन्होंने गुगल पे एप पर जांच संबंधित जानकारी मांगी. इस पर उन्हें 916296008649 नंबर दिया गया. उन्होंने संबंधित नंबर पर कॉल किया. 

    मुंबई कार्यालय से लगाया चूना

    उक्त व्यक्ति ने बांद्रा, मुंबई स्थित गुगल पे कार्यालय से बोलने की जानकारी दी. उन पर भरोसा कर अकाउंट नंबर संबंधित पूरी जानकारी दी. इसके बाद 5000 रुपए दो से तीन घंटे में अकाउंट में वापस आने की बात कहकर फोन बंद कर दिया. शाम 6.30 के दरमियान मोबाइल पर 10 से 11 बार पैसे विड्राल होने का मैसेज आया, जिसके जरिए खाते से 1 लाख 5 हजार 692 रुपए उड़ाए गए. धोखाधड़ी होने की बात ध्यान में आते ही शहर थाना में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने आयटी एक्ट के तहत आरोपी पर मामला दर्ज किया है.