
वर्धा. जिले में पिछले पांच दिनों से बारिश मानो नदारद हो गई है़ पिछले चौबीस घंटे में जिले में औसतन 11.08 मिमी बारिश दर्ज की गई़ बुधवार, 23 जून को दिनभर बदरीला मौसम छाया रहा़ वहीं रुक- रुक कर कुछ हिस्सो में बारिश हुई़ अब तक जिले में औसतन 185.19 मिमी बारिश दर्ज की गई़ शुरुआती दिनों में अच्छी बारिश होने से किसानों ने खरीफ की बुआई शुरू कर दी़.
जिले में अब तक 2 लाख 45 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की बुआई पूरी हो चुकी है़ 50 फीसदी तक बुआई होने के कारण अब अच्छी बारिश की प्रतीक्षा किसानों को है़ परंतु पिछले पांच दिनों से बारिश ने मुंह फेर लेने से किसानों की चिंता बढ़ गई है़ बुधवार को कुछ हिस्सो में हल्की बारिश होने की जानकारी है़
तहसील बारिश(मिमी) प्रश
वर्धा 157.98 17.76
सेलू 166.60 17.36
देवली 268.59 27.99
हिंगनघाट 206.61 21.18
समुद्रपुर 169.81 16.95
आर्वी 210.99 24.81
आष्टी 132.90 15.37
कारंजा 168.07 19.44