शराब सहित 13.19 लाख माल जब्त, तस्करों के खिलाफ LCB की कार्रवाई

वर्धा. कलंब से वर्धा जिले में लायी जा रही शराब को पुलिस ने पकड़ा. देवली थाना क्षेत्र में अपराध शाखा पुलिस की टीम ने नाकाबंदी करते हुए शराब, कार और दुपहिया सहित कुल 13 लाख 19 हजार 200 रुपयों का माल जब्त कर लिया.

23 मई एलसीबी की टीम ने देवली थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थी़ उन्हें पता चला कि देवली निवासी खुशाल रामराव कुमरे (40) कार क्रमांक एमएच 20 एफपी 4221 में कलंब से देशी विदेशी शराब ला रहा है़ इसकी बिक्री देवली में साथी सूरज घनशाम मडावी (25) को करने वाला है.

पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को हिरासत में ले लिया़ उनसे कार व बिना नंबर प्लेट की दुपहिया जब्त कर ली़ कार में विविध कंपनी का शराब का माल सहित कुल 13 लाख 19 हजार 200 रुपयों का माल जब्त कर लिया गया.

प्रकरण में पुन: एक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया़ इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे के मार्गदर्शन में एलसीबी के पीआय संजय गायकवाड के निर्देश पर पुलिसकर्मी मनोज धात्रक, राजेश तिवस्कर, संघसेन कांबले, साइबर सेल के अक्षय राउत ने अंजाम दिया़ आगे की जांच देवली पुलिस कर रही है.