
- जिले पर गीले अकाल का बना संकट
- 1 जून से जिले में अब तक औसतन 270.30 मिमी वर्षा
- पिछले चौबीस घंटे में जिले में औसतन 39.90 मिमी बारिश
- पिछले चौबीस घंटे में जिले के 11 मंडलों में अतिवृष्टि दर्ज
वर्धा. जिले में सप्ताहभर से दमदार बारिश हो रही है़ इसके चलते नदी और नाले उफान पर बहने लगे है़ बारिश व बाढ़ का पानी खेतों में जमने से फसलें बर्बाद हो रही है़ 7 से 11 जुलाई तक जिले में करिब 15,159 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल तबाह होने की जानकारी है़ वहीं 384 गांव प्रभावित हो गए है़ं सैकड़ों परिवार बाधित होने के साथ ही अनेक मकान क्षतिग्रस्त हो गए़ वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिले में गीले अकाल का संकट मंडरा रहा है़ भारी वर्षा के कारण जिले में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
राजस्व विभाग कर रहा नुकसान का सर्वेक्षण
बता दें कि जिले में लगातार चौथे दिन जिले के कुछ हिस्से में अतिवृष्टि दर्ज की गई है़ मूसलाधार बारिश से शहरी व ग्रामीण अंचल में जनजीवन प्रभावित हो गया है़ पिछले चौबीस घंटे में जिले में औसतन 39.90 मिमी बारिश हुई़ इसमें समुद्रपुर तहसील में 82.01 मिमी बारिश होकर अतिवृष्टि दर्ज की गई़ 1 जून से अब तक जिले में औसतन 270.30 मिमी बारिश दर्ज की गई है़ जून माह में बारिश नदारद हो गई थी़ परंतु जुलाई के पहले दिन से ही दमदार बारिश हो रही है़ इससे सर्वत्र तबाही मच गई है़ नदी और नालों में आयी बाढ़ से गांवों में पानी घुस गया है़ जीवन उपयोगी सामग्री का इसमें भारी नुकसान बताया जा रहा है. नुकसान का सर्वेक्षण राजस्व विभाग कर रहा है.
कृषि विभाग ने जारी की प्राथमिक रिपोर्ट
दूसरी ओर बड़ी संख्या में किसानों ने खरीफ मौसम की बुआई थी़ कुछ ठिकानों पर पौधे भी निकल आए थे़ खेतों में बाढ़ का पानी घुसने तथा बारिश का पानी जम जाने से बोए गए बीज व पौधे नष्ट हा गए है़ पिछले पांच दिनों में 384 गांवों में करिब 15,159 हेक्टेयर में खेती फसल खराब होने की प्राथमिक रिपोर्ट कृषि विभाग ने जारी की है़ इसमें कपास, सोयाबीन व तुअर फसल का समावेश है़ नुकसान के पंचनामे करके रिपोर्ट वरिष्ठस्तर पर भेजी गई है.
जिले में अब तक औसतन 270.30 मिमी वर्षा
जिले में 1 जून से अब तक औसतन 270.30 मिमी बारिश दर्ज की गई़ इसमें आर्वी तहसील 271.3 मिमी, कारंजा 190.2 मिमी, आष्टी 180.2 मिमी, वर्धा 293.7 मिमी, सेलू 273.7 मिमी, देवली 253.5 मिमी, हिंगनघाट 273.3 मिमी व समुद्रपुर में सर्वाधिक 330.2 मिमी बारिश हुई है.
पिछले 24 घंटे में 11 मंडलों में हुई अतिवृष्टि
पिछले चौबीस घंटे में जिले के 11 मंडलों में अतिवृष्टि दर्ज की गई है़ इसमें सेलू तहसील के सिंदी रेलवे मंडल में 142 मिमी, केलझर 104.05 मिमी, सेलू में 72 मिमी, हिंगनघाट मंडल में 83 मिमी, समुद्रपुर तहसील के जाम 80 मिमी, समुद्रपुर 89 मिमी, नंदोरी 101 मिमी, कोरा 102 मिमी, वायगांव (गोंड) 90 मिमी, कांढली 79 मिमी, मांडगांव 85 मिमी बारिश हुई़ सोमवार को भी जिले में दिनभर कम अधिक मात्रा में बारिश हुई है.
तहसील निहाय फसल नुकसान
तहसील गांव फसल
वर्धा 38 1,389 हेक्टेयर
सेलू 19 70 हेक्टेयर
देवली 91 9,784 हेक्टेयर
आर्वी 88 1,098 हेक्टेयर
आष्टी 19 284 हेक्टेयर
कारंजा 00 निरंक
समुद्रपुर 56 876 हेक्टेयर
हिंगनघाट 76 1,658 हेक्टेयर
कुल : 384 15,159 हेक्टेयर