File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. पिछले चौबीस घंटे में जिले में 1,345 लोगों की कोरोना टेस्ट हुई़  इसमें 13 नए संक्रमित मिले है़ं जबकि बुधवार को 16 ने कोरोना को मात दी़  अब तक जिले में कोरोनाबाधितों का कुल आंकड़ा 49 हजार 148 पर पहुंचा है़. वहीं कोरोनामुक्त होनेवालों की संख्या 47 हजार 735 पर गई है़  जून माह में कोरोना की संख्या रफ्तार से कम होने के कारण स्वास्थ्य प्रशासन राहत महसूस कर रहा है़.

    वर्तमान में आईसोलेशन में 115 लोग भर्ती है़ं  वहीं 93 एक्टिव मरीज इलाज ले रहे है़ं  अब तक जिले में 4 लाख 733 लोगों के स्वैब जांच के लिए भेजे गए थे़  इसमें 3 लाख 47 हजार 959 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है़.