File Photo
File Photo

    वर्धा:  पिछले 24 घंटे में जिले में 1,638 लोगों की कोरोना जांच की गई़, जिसमें से 17 की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है़  इस बीच 12 लोगों ने कोरोना पर मात की़  जिले के विभिन्न आयसोलेशन वार्डों में 329 मरीजों पर इलाज शुरू है़  कोरोना मरीजों में सर्वाधिक 9 मरीज वर्धा तहसील के है़.

    बुधवार को राहतभरी बात यह है कि उपचार के दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है़  अब धीरे धीरे कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है, लेकिन खतरा पूर्णत: नहीं टला है़  इससे चिकित्सकों द्वारा मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है़.