
- 45 प्लस के लिए सु़ 9 से 12.30 बजे का समय
वर्धा. जिले में 22 जून से 18 प्लस का टीकाकरण आरंभ हुआ है़ कुल 77 केंद्रों पर टीका दिया जा रहा है़ केंद्र पर अधिक भीड़ न हो इसके लिए सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक 45 प्लस तथा दोपहर 12.30 से 5.30 बजे तक 18 से 44 आयुगुट के नागरिकों को टीका दिया जा रहा है़.
फिलहाल स्वास्थ्य प्रशासन की ओर 17 हजार 500 डोज उपलब्ध बताये जा रहे है़ं इसका वितरण टीका केंद्र पर किया गया है़ प्रतिदिन जिले में साढ़े तीन से चार हजार नागरिकों को डोज दिया जा रहा़ परिणामवश उपलब्ध डोज आगामी पांच दिनों तक चलेंगे़ इस बीच वरिष्ठ स्तर से डोज उपलब्ध होने की संभावना है़.
ऐसे में टीकाकरण मुहिम पर कोई असर नहीं होंगा, ऐसी जानकारी स्वास्थ्य प्रशासन ने दी है़ पर्याप्त मात्रा में डोज उपलब्ध होने पर केंद्र बढ़ाये जाएंगे़ 18 प्लस का टीकाकरण शुरू होने से युवाओं में भारी उत्साह देखने मिल रहा है़
66,341 ने लिए दोनों डोज
तीसरी लहर से बचने के लिए नागरिक अपना टीकाकरण करवाएं, ऐसा आह्वान सरकार ने किया है़ इसी तर्ज पर जिले में युध्दस्तर पर इस मुहिम को अंजाम दिया जा रहा है़ पखवाड़े पहले जिले में वैक्सीन के अभाव से मुहिम प्रभावित हुई थी़ परंतु डोज उपलब्ध होते ही फिर एक बार सुचारु तरीके से टीकाकरण किया जा रहा है़ अब तक जिले में 2 लाख 69 हजार 916 ने पहला टीका लिया है़ जबकि 66 हजार 341 ने दोनो डोज पूर्ण कर लिए है़ं.