
वर्धा. विविध स्थानों पर कुएं में कूदकर दो लोगों ने आत्महत्या की. जानकारी के अनुसार आर्वी थाना क्षेत्र के टाकरखेडा निवासी अर्चना दिवाकर पेठे (45) मानसिक रूप से बीमार बताई गई़ उसने संत लहानुजी महाराज संस्था के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली़ प्रकरण में आर्वी पुलिस आगे की जांच कर रही है.
दूसरी ओर पुलगांव थाना क्षेत्र के नंदपुर परिसर में चरवाहे का शव कुएं में बरामद हुआ़ कवठा झोपड़ी निवासी हरि सदाशिव पाटिल (42) यह चरवाहे का काम करते थे़ हमेशा के तरह वे मवेशियों को लेकर गए. परंतु घर वापस नहीं लौटे़ परिजन उन्हें खोजने के लिए तो परिसर के कुएं में शव पाया गया़ उन्होंने आत्महत्या करने का अनुमान जताया जा रहा है. प्रकरण में पुलगांव पुलिस आगे की जांच कर रही है.