File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुए पुलिस ने 2 ट्रैक्टर जब्त किए गए. इस कार्रवाई में कुल 10 लाख 6 हजार रुपयों का माल जब्त करके 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

    जानकारी के अनुसार समुद्रपुर तहसील के मौजा कारडा परिक्षेत्र में बिना रायल्टी रेत नदी पात्र से निकालकर आरोपी लेकर जा रहे थे़ इसकी भनक पुलिस प्रशासन को लगते ही ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 32/9859 व ट्रॉली क्रमांक एमएच 32 ए 6987 तथा ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 32 ए 7144 व ट्रॉली क्रमांक एमएच 32 ए 1619 को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें काली रेत पायी गई.

    रेत की रॉयल्टी नहीं होने से आरोपी यह अवैध रूप से रेत की तस्करी कर रहे थे़ पुलिस ने उब्दा निवासी प्रेमकुमार कवडू दाते(30), नीलेश मारोती मडावी(26), गव्हा कोल्ही निवासी नितिन शंकर ढगे(30) को गिरफ्तार किया़ आगे की जांच समुद्रपुर पुलिस कर रही है.