Health Department Exam, Exam Center

    Loading

    वर्धा. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग में गुट (ड) संवर्ग के विभिन्न पदों के लिए रविवार को लिखित परीक्षा ली गई़  इसमें जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर 4,912 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी़  वहीं 2018 परीक्षार्थी परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे़ वहीं परीक्षा केंद्रों पर कोरोना नियमों का उल्लंघन होता दिखाई दिया़ सुरक्षा की दृष्टि से सभी केंद्रों पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रखा गया था.

    बता दें कि इसके पहले स्वास्थ्य प्रशासन ने परीक्षा का आयोजन किया गया था़  परंतु इसमें भारी गड़बड़ी के चलते ऐन समय पर स्वास्थ्य मंत्री ने परीक्षा रद्द कर दी थी़  परिणामवश दूसरी बार स्वास्थ्य विभाग ने लिखित परीक्षा का आयोजन किया़  गुट (क) संवर्ग के लिए 24 अक्टूबर को एक पर्चा हुआ़  इसके बाद अब गुट (ड) संवर्ग के सिपाही, कक्षसेवक, बाह्यरुग्ण सेवक, अपघात विभाग सेवक, प्रयोगशाला परिचर, रक्तपेढ़ी, दंत सहायक, सहायक व अन्य कुछ पदों के लिए 31 अक्टूबर को लिखित परीक्षा हुई.

    25 केंद्रों पर 4,912 रहे उपस्थित 

    जिले के 25 केंद्रों पर दोपहर 2 से 4 बजे तक पर्चा लिया गया़ इसके लिए कुल 6 हजार 930 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था़ परंतु परीक्षा केंद्रों पर 4 हजार 912 परीक्षार्थी पहुंचे़  वहीं 2018 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी़  किसी प्रकार की अनुचित घटना न घटे इस लिए सभी केंद्रों पर पुलिस का बंदोबस्त रखा गया था़  परंतु परीक्षा के दौरान कुछ केंद्रों पर कोरोना नियमों का उल्लंघन होते दिखाई दिया़  वर्धा के अलावा देवली, पुलगांव, समुद्रपुर, सेलू में भी परीक्षा केंद्र रखे गए थे़  एसटी सेवा बंद होने के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी उठानी पड़ी.