wardha corona

    Loading

    वर्धा. जिले में कोरोना की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है़ पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है़ सप्ताहभर में करिब 27 नए संक्रमित पाये गए है़ परिणामवश जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है़ दूसरी ओर जिन लोगों ने अपना कोराना का टीका पूर्ण नहीं किया हैं, उनसे अपना टीकाकरण कराने का आह्वान प्रशासन ने किया है़ इसके लिए हर घर दस्तक मुहिम भी चलायी जा रही है़  बता दें कि जिले में कोरोना की पहली व दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया था़ इस महामारी में अब तक जिले में 1,351 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

    ज्यादा देर तक नहीं रहा तीसरी लहर का असर

    पहली व दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में बेड व आक्सीजन की अभाव से कुछ मरीजों की जान गई़ अनेकों ने अपने करिबियो को खो दिया़ लाकडाउन के कारण सैकड़ों युवक बेरोजगार हो गए थे़ अनेकों ने व्यवसाय ठप गिर गए़ इस संकट की स्थिति से कुछ माह पहले लोग उभरे है़ किसी तरह जनजीवन पटरी पर लौटा था कि तीसरी लहर ने जिले में दस्तक दी़ परंतु इसका असर अधिक समय तक न रहने से नागरिकों ने राहत की सांस ली.

    नागरिकों से सतर्कता बरतने का आह्वान

    पिछले कुछ महीनों से जिले में कोरोना के मरीज नहीं थे़  जिला पूर्णत: कोरोनामुक्त हो गया था़ परंतु राज्य में अब कोरोना के मरीज बढ़ रहे है़ं इसे चौथी लहर का नाम दिया गया है़ जिले में भी नए संक्रमित मिलना आरंभ हो गया है़ गत सप्ताहभर में करिब 27 संक्रमित पाये गए है़ चौथी लहर से बचने के लिए नागरिक स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने का आह्वान प्रशासन ने किया है़ सोमवार को एक भी नया संक्रमित मरीज नहीं मिला है़ एक मरीज ने कोरोना पर मात करने से एक्टिव मरीजों की संख्या 25 बताई गई.

    हर घर दस्तक अभियान शुरू किया गया है

    कोरोना के संक्रमित न हो से नागरिकों ने टीकाकरण से मुंह फेर लिया था़ परंतु पुन: एक बार इस महामारी ने पैर पसारने शुरू कर दिए है.  इसलिए जिन लोगों ने पहला, दूसरा व बूस्टर डोज नहीं लिया, ऐसे लाभार्थियों को तलाशने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हर घर दस्तक अभियान शुरू कर दिया है़ उनका टीकाकरण करवाया जा रहा है.