grampanchayt Election

  • देवली में 74 प्रत्याशी

Loading

देवली/आष्टी-श. देवली व आष्टी तहसील की 7 ग्रापं के लिए चुनाव होने है. गुरुवार को छंटनी में देवली के 1 तथा आष्टी के 2 सहित कुल 3 नामांकन रद्द कर दिए गए. देवली में 3 ग्रापं की 25 सीटों लिए 75 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किए थे. इसमें एक नामांकन छंटनी के दिन रद्द किया गया. परिणामवश चुनावी मैदान में 74 प्रत्याशी है.

तहसील की कवठा रेलवे, बोरगांव अलोड़ा और आकोली ग्रापं का कार्यकाल खत्म हुआ है. कवठा में 9 सीटों के लिए 33 प्रत्याशी, बोरगांव में 9 सीटों के लिए 26 प्रत्याशी तथा आकोली में 7 सीटों के लिए 20 प्रत्याशी अपना नसीब आजमा रहे है. दूसरी ओर आष्टी शहिद तहसील की 4 ग्रापं के लिए करीब 166 ने नामांकन दर्ज किए थे़ छंटनी में 2 नामांकन रद्द कर दिए गए. 

फिलहाल 164 प्रत्याशी मैदान में है. अंतोरा ग्रापं में 26 नामांकन दर्ज हुए थे. पोरगव्हान में 25, थार में 24 तथा तलेगांव ग्रापं के लिए 91 नामांकन प्राप्त हुए है. थार के वार्ड क्रं. 3 के प्राप्त नामांकन में प्रत्याशी को तीन बच्चे होने से उसका नामांकन रद्द कर दिया गया. वहीं तलेगांव में एक नामांकन रद्द हुआ है. अब चार ग्रापं के लिए 164 नामांकन दर्ज है. नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि 4 जनवरी है. इसके बाद कितने मैदान में डटे रहते हैं तथा कितने हटते हैं, यह चित्र स्पष्ट होंगा.

160 नामांकन वैध

कारंजा-घा. तहसील की 8 ग्राम पंचायत के लिए 160 नामांकन दर्ज किए गए थे़ छंटनी के दिन एक भी नामांकन रद्द नहीं किया गया.  फलस्वरुप कन्नमवार ग्राम में 20, सेलगांव उमाटे में 20, धानोली में 17, मेटहिरजी में 19, पार्डी में 35, आजडोह में 17, नरसिंगपुर में 14 तथा जऊरवाडा में 18 प्राप्त हुए सभी नामांकन वैध पाए गए.