Sword
File Photo

    Loading

    वर्धा. जिले में विभिन्न थाना के अंतर्गत आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज किये गए है़ आरोपियों को पकड़कर उनसे धारदार शस्त्र जब्त किये गए़ जानकारी के अनुसार समुद्रपुर थाना क्षेत्र के हाईवे क्रं. 264 जाम परिसर में प्रशांत हरि खड़से (31) यह सत्तूर दिखाकर दहशत फैला रहा था़ यह बात ध्यान में आते ही पुलिस ने उसे पकड़कर सत्तूर जब्त किया गया.

    दूसरी ओर तलेगांव बस स्टैंड परिसर में संदिग्ध युवक तलवार व गुप्ती लेकर घूमता नजर आया़ पुलिस ने जाल बिछाकर उसे हिरासत में लेते हुए उसके पास से तलवार व गुप्ती सहित 1300 रुपए का माल जब्त कर लिया़ आरोपी अवतारसिंग कन्हैयासिंग जुनी (24) को पकड़कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

    आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

    तीसरी कार्रवाई हिंगनघाट के भीमनगर वार्ड में की गई़  जहां रोहन उर्फ रोहित राहुल मुरार (21) यह खंजर लेकर लोगों को डरा रहा था़  उसे पकड़कर पुलिस ने खंजर जब्त कर लिया़ चौथी कार्रवाई वर्धा के स्टेशनफैल में की गई़ जहां से राहुल उर्फ बाटला शिवपाल बहादुरे (32) को दबोचा गया़  उससे एक तलवार जब्त की गई़ चारों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.