Cattle Truck
File Photo

Loading

वर्धा. गोवंश लेकर जा रहे ट्रक को अल्लीपुर पुलिस ने युवकों की मदद से पकड़ा. ट्रक की तलाशी लेने पर देखा कि 31 मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. सभी मवेशियों को बाहर जीवनदान दिया गया. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 9 लाख 10 हजार रु. माल जब्त किया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली कि, ट्रक में गोवंश की तस्करी हो रही है.

इसकी सूचना अल्लीपुर पुलिस को दी गई. पुलिस ने कापसी परिसर में टोल नाके के पास ट्रक (क्र.एमएच 32 एजे 2016) को रोक लिया. वाहन की तलाशी लेने पर बैल, गाय के बछड़े सहित करीब 31 मवेशियों को को ठूंस-ठूंस भरा गया था. पुलिस ने बजरंग दल की मदद से सभी पशुओं को बाहर निकालकर गौशाला भेज दिया.

वहीं उत्तरप्रदेश के किनौरा निवासी आरीफ वारीस अली उर्फ सुफियान अली (26) व अल्लीपुर निवासी फिरोज हबीब शेख (28) को हिरासत में लिया गया. घटनास्थल से ट्रक, पशु सहित कुल 9 लाख 10 हजार माल जब्त किया़ अल्लीपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.