4.53 लाख का माल जब्त, कॉपर केबल चोरी प्रकरण

    Loading

    समुद्रपुर (सं). जाम-हिंगनघाट मार्ग पर स्थित पीवी टेक्सटाइल्स कंपनी से कॉपर केबल चोरी प्रकरण में पुलिस आरोपियों से 4 लाख 53 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया़  अब तक इस प्रकरण में मुख्य सूत्रधार सहित 12 आरोपी गिरफ्तार किए गए है.

    बता दें कि कंपनी परिसर से कॉपर केबल के 5 रोल जिसकी कीमत 15 लाख 14 हजार रुपए चोरी हुए थे़  पुलिस ने पहले चंद्रपुर से 9 लोगों को हिरासत में लिया़ उनसे 209 किलो कॉपर, एक कार व अन्य सामग्री सहित कुल 14 लाख 56 हजार 960 रुपयों का माल जब्त किया गया था़ इस गिरोह का मुख्य आरोपी नौशाद कुरेशी व उसके साथी कौसर अली, कमलेश उर्फ सलमान यादव को 13 दिसंबर को घुग्गुस से हिरासत में लिया गया़ उनकी 16 तक पुलिस कस्टडी प्राप्त की़  पूछताछ में सामने आयी जानकारी के आधार पर समुद्रपुर पुलिस ने चोरी की शेष सामग्री चंद्रपुर जिले के कोसारा रोड जंगल परिसर से बरामद की.

    532 किलो तांबा किया बरामद

    532 किलो कॉपर व 35 जीआई तार सहित कुल 4 लाख 53 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया़  इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके, डीवाईएसपी दिनेश कदम के मार्गदर्शन में थानेदार प्रशांत काले के निर्देश पर पीएसआई रामदास खोत, कर्मी अरविंद येनुरकर, रवि पुरोहित, रवि वर्मा, वैभव चरडे, आशीष गेडाम ने अंजाम दिया.