Krishi Pump
File Photo

    Loading

    वर्धा. जिले के किसानों के लिए बिजली बिल के बकाया से मुक्ति के लिए चलाई जा रही महाकृषि ऊर्जा योजना के लिए 79 हजार 287 किसानों ने अपना पंजीयन किया था़  किसानों के बकाया बिजली बिल में से 41 करोड़ 82 लाख 96 हजार रुपए माफ किए गए है़ं  साथ ही बिल भरने में विलंब होने पर लगाए जाने वाले जुर्माने तथा ब्याज की रकम 29 करोड़ 5 लाख 84 हजार रुपए में छूट दी गई है़ इस योजना से अनेक किसानों को राहत मिली है. 

    31 मार्च तक शामिल हो सकते हैं  

    जिले के किसानों को बिजली बिलों में राहत दिलाने महाकृषि ऊर्जा योजना चलाई जा रही है़  यह योजना सितंबर 2020 से चलाई जा रही है़  किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है़  योजना के अंतर्गत किसानों के बिजली बिलों में छूट दी जा रही है, जिसमें नियमित बिजली बिल के साथ ही देरी होने पर लगाए जाने वाले जुर्माने व ब्याज की रकम भी माफ की गई़ योजना का लाभ मिलने से ऐसे कई किसान है, जिनके बिजली बिल पूर्णत: माफ किए जाने की जानकारी महावितरण विभाग ने दी है. 

    तहसील निहाय लाभधारक किसान

    योजना के अंतर्गत सेलू तहसील के 9,936 किसानों के बिजली बिल से 4 करोड़ 23 हजार तथा ब्याज व जुमाने की रकम से 3 करोड़ 37 लाख 70 हजार रुपयों की छूट दी गई़  आर्वी तहसील के 9,686 किसानों के बिजली बिल से 2 करोड़ 46 लाख 1 हजार तथा ब्याज व जुमाने की रकम से 4 करोड़ 33 लाख 22 हजार रुपयों की छूट दी गई़  वर्धा तहसील के 14,407 किसानों के बिजली बिल से 6 करोड़ 49 लाख 70 हजार तथा ब्याज व जुमाने की रकम से 5 करोड़ 69 लाख 56 हजार रुपयों की छूट दी गई़  कारंजा तहसील के 9878 किसानों के बिजली बिल से 8 करोड़ 67 लाख 7 हजार तथा ब्याज व जुमाने की रकम से 4 करोड़ 54 लाख 8 हजार रुपयों की छूट दी गई.  

    देवली तहसील के 8,098 किसानों को छूट 

    देवली तहसील के 8098 किसानों के बिजली बिल से 4 करोड़ 40 लाख 31 हजार तथा ब्याज व जुमाने की रकम से 3 करोड़ 97 लाख 94 हजार रुपयों की छुट दी गई़  हिंगनघाट तहसील के 12215 किसानों के बिजली बिल से 8 करोड़ 1 लाख 12 हजार तथा ब्याज व जुमाने की रकम से 4 करोड़ 12 लाख 01 हजार रुपयों की छूट दी गई़  समुद्रपुर तहसील के 9386 किसानों के बिजली बिल से 8 करोड़ 1 लाख 12 हजार तथा ब्याज व जुमाने की रकम से 2 करोड़ 13 लाख 63 हजार रुपयों की छूट दी गई़  आष्टी तहसील के 5681 किसानों के बिजली बिल से 5 करोड़ 51 लाख 45 हजार तथा ब्याज व जुमाने की रकम से 3 करोड़ 24 लाख 97 हजार रुपयों की छूट दी गई.

    बिलों का किसानों ने किया भुगतान

    योजना के अंतर्गत सेलू तहसील के किसानों ने 3 करोड़ 1 लाख 19 हजार, आर्वी तहसील के 1 करोड़ 68 लाख 58 हजार, वर्धा तहसील के 2 करोड़ 43 लाख, कारंजा तहसील के 1 करोड़ 43 लाख 16 हजार, देवली तहसील के 1 करोड़ 34 लाख 54 हजार , हिंगनघाट तहसील के 1 करोड़ 19 लाख 77 हजार, समुद्रपुर तहसील के 63 लाख 45 हजार, आष्टी तहसील के 1 करोड़ 9 लाख 17 हजार बिजली बिल का भुगतान किया.