arrested
File Photo

    Loading

    सेलू (सं). मधुकर खराबे हत्याकांड प्रकरण में पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इनमें से 3 आरोपियों को 30 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी सुनाई गई़ वहीं दो महिलाओं को जेल में रवाना कर दिया़ सुरेश बालकृष्ण खराबे, मंगेश रमेश खराबे, कुणाल सुरेश खराबे सहित संगीता व आंचल खराबे का समावेश है.

    पिंपलखुटा परिसर में इस वारदात को अंजाम दिया गया़ खेत में जा रहे मार्ग को लेकर पिछले कुछ दिनों से दोनों परिवार में विवाद चल रहा था़ रविवार की दोपहर उपजे विवाद में आरोपियों ने मधुकर खराबे व उसकी पत्नी सुनंदा खराबे पर राड से हमला कर दिया़ इसमें मधुकर की मौत हो गई़ तो सुनंदा गंभीर रूप से जख्मी हुई.

    फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई़ पुलिस ने देर रात्रि पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया़ सोमवार को न्यायालय में पेश करने पर सुरेश, मंगेश व कुणाल खराबे को 30 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी सुनाई गई़ वहीं संगीता व आंचल खराबे को न्यायालयीन कस्टडी सुनाई गई़ प्रकरण में आगे की जांच सेलू के थानेदार रवींद्र गायकवाड कर रहे है.