विचित्र हादसे में 5 घायल, कार व 3 दुपहिया क्षतिग्रस्त

    Loading

    हिंगनघाट (सं). हिंगनघाट-वर्धा मार्ग पर वेला के समीप घटे विचित्र हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार व दुपहिया एकदूसरे से भिड़ गई. इसके बाद अनियंत्रित कार मार्ग से सटे खड़ी दो दुपहिया से जा टकराई़  उक्त हादसा रविवार की सुबह घटा़  कार में करीब 6 लोग सवार थे़  वहीं दो दुपहिया पर पांच लोग जा रहे थे़  दुपहिया सवार 4 तथा कार में बैठी एक महिला की हालत गंभीर बताई गई.

    वेला के समीप घटी दुर्घटना

    वर्धा से कार क्रमांक एमएच 32 एएच 9553 हिंगनघाट की दिशा में जा रही थी़  वेला परिसर में चालक स्वप्नील विजय गोखले (40) का नियंत्रण छूटने से कार विरुद्ध दिशा से आ रही दुपहिया क्रमांक एमएच 32 जेड 1227 से जा टकराई़  इसके बाद पीछे से आ रही दुपहिया क्रं. एमएच 32 एडी 4819 भी कार की चपेट में आ गई़  पश्चात कार पलटी होकर मार्ग से सटे बिजली के खंभे से जा भिड़ी. हादसे में कार चालक स्वप्नील गोखले सहित अलका सुरेश कारगांवकर (45),  सुनीता बोदिले (40), इशिजा खान (45), कृष्णा दूधवडे (56) व देविदास कोटकर (48) घायल हुए़  इसमें अलका कारगांवकर की हालत गंभीर होने से उसे सेवाग्राम के अस्पताल में भेजा गया़  अन्य घायलों पर हिंगनघाट उपजिला अस्पताल में इलाज शुरू है़  सभी वर्धा के निवासी बताये गए.  

    कार की एअरबैग खुलने से बड़ा अनर्थ टला

    हादसे के बाद कार की एअरबैग खुलने से बड़ा अनर्थ टला़  वहीं एक दुपहिया पर सवार शुभम कुलमेथे (27), उसकी बह साक्षी कुलमेथे (21) व चाची किशोरी उईके (30) भी गंभीर रूप से घायल होने से उन्हें भी सेवाग्राम भेजा गया़  दूसरी दुपहिया के चालक गणेश उईके व उसकी पत्नी वृषाली उईके (21) भी घायल हुए़  वृषाली को भी सेवाग्राम दाखिल किया गया़  हादसे में घायल पांच लोगों की हालत गंभीर बताई गई़  दुपहिया सवार सभी देवली तहसील के गौल निवासी बताये गए़  वे किनगांव में एक कार्यक्रम के लिए आये थे़  गांव वापस लौटते समय हादसे का शिकार हुए़  सूचना मिलते ही हिंगनघाट पुलिस मौके पर पहुंची़  जेसीबी की मदद से वाहनों को हटाया गया़  पुलिस न प्रकरण दर्ज कर लिया़  आगे की जांच पीएसआई गिरीश पेंदोर, कर्मी समीर कामडी, भूषण भोयर, यातायात पुलिसकर्मी नितिन राजपूत, अजदर शेख कर रहे है.