cyber crime
Representative Photo

    Loading

    वर्धा. खुद को बैंक कर्मी बताते हुए क्रेडीट कार्ड अपडेट करने की बात कहकर युवा व्यापारी के बैंक खाते से 50,698 रुपए उड़ा लिए़ इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

    जानकारी के अनुसार पत्रावली चौक निवासी मयूर राजकुमार जाजू (25) का परिसर में ही दूकान है़ उनका एक्सिस बैंक में खाता है़ वे हमेशा दूकान के लेन-देन के व्यवहार ऑनलाइन करते है़ 6 अप्रैल की दोपहर उन्हें एक महिला का फोन आया़ उसने खुद को बैंक कर्मी बताया.

    पश्चात आपका क्रेडीट कार्ड अपडेट करना हैं, बताकर बैंक डिटेल्स दी़ पश्चात मयूर के मोबाइल पर वेबसाइट भेजी़ इसमें बैंक का लोगों सहित अन्य बातों सही थी़ विश्वास बैठने से लिए मयूर ने लिंक खोलकर देखी़ इसके कुछ देर बार उसे बैंक से एक नोटिफिकेशन आया.

    इसमें 50,698 रुपए ट्रान्सफर होने की बात कही गई़ मयूर ने इस पर नो करते हुए तुरंत वह बैंक में पहुंचा़ जहां बताया गया कि बैंक से कोई फोन नहीं किया गया़ इसके बाद मयूर जाजू ने सीधे साइबर पुलिस में पहुंचकर शिकायत दर्ज की़ बैंक के नोडल अधिकारी से भी बात की गई़ इस प्रकरण में साइबर पुलिस आगे की जांच चल रही है.