accident
File Photo

Loading

सेलू. राष्ट्रीय महामार्ग-341 पर हुई 2 दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए. घायलों  की हालत गंभीर बताई गई है. घायलों में 2 बच्चो का समावेश है. घायलों पर सेवाग्राम मेडिकल कॉलेज में उपचार शुरू है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सालई कला निवासी संजय शालिक कंगाले (40), सोनू संजय कंगाले (32), नैतिक कंगाले (8) व यश कंगाले (6) दुपहिया (क्र.एमएच 32 डब्लू 8263) से केलझर की ओर गए थे. शाम 4.30 बजे चारों गाव की और रांग साइड से आ रहे थे.

इस दौरान दुपहिया (क्र.एमएच 32 एपी 5361) से प्रांजल मारूतकर व महिला वर्धा से सिंदी की ओर जा रहे थे. दोनों गाड़ियों में भिड़ंत होने के कारण  कंगाले परिवार के 4 सदस्य गंभीर रूप से तथा अन्य दो मामूली रूप से घायल हो गए. दूसरी दुर्घटना शाम 4.30 बजे के दरमियान सेलू के बायपास टी पाइंट के पास हुई.

सुरगांव निवासी प्रफुल्ल मनोहर सोनटक्के (28) व मनोहर रामभाऊ सोनटक्के दुपहिया (क्र.एमएच 32 इ 9381) से सेलू से सुरगांव की ओर निकले थे. भारती कॉलेज के समीप के टी पाईंट दुपहिया रांग साइड चलाते हुए जा रहे थे. इस दौरान जुनगड निवासी दीपक गडकर दुपहिया (क्र.एमएच 32 एसी 5662) से गांव की ओर जा रहा था. तभी दोनों दुपहिया में भिड़ंत होने से दीपक गडकर व प्रफुल्ल सोनटक्के गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सेवाग्राम अस्पताल में दाखिल किया गया. उनकी हालत चिंताजनक बताई गई है.