Crop Loan

    Loading

    वर्धा. खरीफ व रबी फसल का उत्पादन किसान अच्छी पद्धति से लें इस उद्देश्य से बैंकों की ओर से अल्प दर में प्रति वर्ष फसल कर्ज का वितरण किया जाता है. इस वर्ष अब तक 54,000 किसानों को 630 करोड़ रुपए के फसल कर्ज का वितरण किए जाने की जानकारी जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने ली जायजा बैठक में सामने आई. फसल कर्ज सहित जिलास्तरीय बैंकर्स समिति के कामकाज का जायजा लिय गया. इस समय जिले के पात्र किसानों को फसल कर्ज मिलने, एक भी किसान इससे वंचित न रहने देने के निर्देश बैंकर्स समिति की ओर से सभी बैंको को दिए गए थे. इसके तहत बैंकों की ओर से किए गए कर्ज वितरण का जायजा लिया. जिले में बैंक आफ इंडिया ने सबसे अधिक 201 करोड़ का 19,500 किसानों को कर्ज का वितरण किया. उसके पश्चात स्टेट बैंक आफ इंडिया ने 180 करोड़ का 16,020 किसानों को कर्ज बांटा.

    BOI ने 90 करोड़ रुपए का किया वितरण 

    एक्सिस बैंक 2 करोड़ 50 लाख, बैंक आफ बड़ौदा 22 करोड़ 80 लाख, बैंक आफ महाराष्ट्र 90 करोड़, कैनरा बैंक 15 करोड़, सेट्रल बैंक आफ इंडिया 22 करोड़, इंडियन बैंक 13 करोड़ 50 लाख, एचडीएफसी बैंक 21 करोड़ 80 लाख, आयसीआयसीआय बैंक 5 करोड़ 40 लाख, आयडीबीआय बैंक 3 करोड़ 21 लाख, इंडियन ओवरसिज बैंक 1 करोड़ 27 लाख, पंजाब नेशनल बैंक 26 करोड़ 55 लाख, यूको बैंक 1 करोड़ 73 लाख, यूनियन बैंक 20 करोड़ 36 लाख तथा विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक ने 14 करोड़ रुपए का फसल कर्ज का वितरित किया. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. सचिन ओंबासे, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक वैभव लहाने, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल इंगले, नाबार्ड के जिला प्रबंधक प्रवीण मुले सहित राष्ट्रीयकृतव निजी बैंकों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. 

    31 शाखाओं का शतप्रत लोन दिया गया 

    खरीफ मौसम में कुछ बैंकों की शाखाओं ने दिये लक्ष्य से अधिक तथा कुछ ने दुगना कर्ज वितरित किया. जिलाधकारी देशभ्रतार ने इन शाखाओं की प्रशंसा करके अन्य बैंकों को भी इसका अनुकरण करने के निर्देश दिए. 100 फीसदी से अधिक कर्ज वितरित करने वाले शाखाओं में बैंक आफ इंडिया के अंतोरा, आष्टी, देवली, जाम, कांढली, कानगांव, कारंजा, मांडगांव, मोरांगणा, पोहणा, साहुर, सिंदी रेलवे, सुकली बाई व तलेगांव शाखा का समावेश है. बैंक आफ महाराष्ट्र के कोराना व नंदोरी, कैनरा बैंक के बरबडी व हिंगणी, स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा कारंजा, आर्वी, हिंगनघाट, समुद्रपुर, कारंजा, गिरड, विरुल, गिरोली, यूनियन बैंक इंडिया शाखा वर्धा, विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक शाखा वर्धा, देवली व कारंजा शाखा ने शत-प्रतिशत कर्ज का वितरण किया.