wardha corona

  • कोरोना संक्रमण से मौत ने तोड़ा रिकार्ड

Loading

वर्धा. कोरोना मरीजों का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहा है. शनिवार को एक ही दिन 7 लोगों की मौत होने से अब तक का रिकार्ड टूटा है. जिले में 234 कोरोना मरीज बढ़ने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. इसमें से सबसे ज्यादा मरीज शहरी क्षेत्र से है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों में हुई वृद्धि कम होने का नाम नहीं ले रही, जिसके चलते प्रशासन ने भी कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया है. शनिवार को जिले में 138 पुरुष एवं 96 ऐसे कुल 234 लोग कोरोना की चपेट में आए. इसमें वर्धा तहसील में 162, देवली 15, सेलू 6, हिंगनघाट 21, आष्टी 4, आर्वी 12, कारंजा 9, समुद्रपुर के 5 मरीजों का समावेश है.

धार्मिक स्थलों पर लगेगा ताला

शहर व जिले में बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारा समेत धार्मिक स्थलों के साथ धार्मीक व सामाजिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है. श्रद्धास्थल पर केवल पुजारी पूजा करेंगे. श्रद्धालुओं के लिए 31 मार्च तक श्रद्धास्थल बंद रहेंगे.