
वर्धा. जिले में गत दो दिनों में 7 कोरोनाग्रस्तों की मृत्यु हुई है़ वहीं 144 नए बाधित पाये गए़ बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में 60 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया था़ जिले में इस माह कोरोना मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है़ रविवार को 121 नए संक्रमित मरीज मिले और 3 की मृत्यु हो गई. सोमवार को 23 नए मरीज पाये गए व 4 की मृत्यु दर्ज की गई़ जिले में अब तक कुल कोरोना बाधितों का आंकड़ा 18,361 पर पहुंच चुका है़ कुल मृत्यु 444 बताई गई़ वर्तमान में 1630 एक्टिव मरीजों पर उपचार शुरू है़ मृतकों की संख्या बढ़ने से प्रशासन की नींद उड़ी हुई है.