Test Tube Baby

    Loading

    वर्धा. सावंगी मेघे स्थित आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल के टेस्ट ट्यूब सेंटर में आयवीएफ प्रक्रिया से एक ही सप्ताह में 7 टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म हुआ है. यह सात नवजात बच्चे सृदृढ़ व स्वस्थ्य होने की जानकारी केन्द्र प्रमुख व वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा़ दीप्ति श्रीवास्तव ने दी.

    सावंगी मेघे अस्पताल के सेंटर द्वारा आयवीएफ यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन इस कृत्रिमक रूप से गर्भधारणा प्रक्रिया के जरिए अपत्य प्राप्ति से वंचित रहने वाले महिलाओं को मातृत्व का अवसर प्राप्त कराया जाता है. इस सेंटर में 12 से 18 सितंबर के दौरान विविध जिले से आयवीएफ उपचार लेने आई सात माताओं को टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म दिया है. इसमें सात टेस्ट ट्यूब बेबी में चार लड़कियां व तीन लड़कों का समावेश है.

    इस उपक्रम में स्त्रीरोग व प्रसूति विशेषज्ञ सहित बालरोग विशेषज्ञ डा़ रेवत मेश्राम, भूल विशेषज्ञ डा़ विवेक चकोले, गर्भशास्त्र विशेषज्ञ आकाश मोरे, प्रिती करडभाजने, नईम शेख का सहकार्य मिला है. सावंगी अस्पताल को 2016 में आयवीएफ सेंटर कार्यान्वित हुआ है. टेस्ट ट्यूब बेबी के जन्म का शत पूर्ण होने के करीब होने की जानकारी डा़ दीप्ति श्रीवास्तव ने दी.