आपदा: PWD की 82 पुलिया क्षतिग्रस्त, 97.6 किमी की सड़कें खराब, नुकसान और बढ़ने की आशंका

    Loading

    वर्धा. जिले में 7 से 17 जुलाई दौरान हुई अतिवृष्टि से भारी तबाही मची है़ इसमें आम नागरिकों के साथ साथ सरकारी संपत्ति का भी बड़ा नुकसान हुआ है़ मूसलाधार बारिश व बाढ़ के कारण जिले में लोक निर्माणकार्य विभाग की करीब 82 पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है़ जबकि 97.6 किमी की 32 सड़कों पर गड्ढे हो गए है़ं नुकसान की अंतिम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद यह क्षति और बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है़  बता दें कि, जून माह में बारिश न होने से जिले में किसान व नागरिक परेशान हो गए थे़  परंतु जैसे ही जुलाई माह आरंभ हुआ, वैसे ही बारिश ने अपना रौद्र अवतार दिखाया.

    10 दिनों बाद बारिश से राहत

    7 जुलाई से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से करीब 10 दिनों बाद 17 जुलाई को राहत मिली़ इस दौरान जिले में चार बार अतिवृष्टि दर्ज की गई़  कई मंडलों में चार से पांच बार अतिवृष्टि हुई़  इस आपदा में सर्वाधिक नुकसान हिंगनघाट, समुद्रपुर, देवली, सेलू व वर्धा तहसील में बताया गया़ दमदार बारिश के कारण सभी जलाशय लबलाब भर गए है़ं पानी छोड़ने के कारण नदी, नालों में बाढ़ आई़ स्थिति यह हो गई कि, बाढ़ का पानी शहर व गांवों में घुस गया़  कई नदी, नाले में बाढ़ आने से सड़क व मार्ग की पुलिया की क्षति हुई.

    लोकनिर्माणकार्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन दस दिनों में छोटी व बड़ी 82 पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई़  कुछ पुलिया पूर्णत: बह गई, तो कुछ का 50 प्रश हिस्सा ढह गया़  इसके कारण इस मार्ग से आवागम ठप हो गया है़  इतना ही नहीं, तो अतिवृष्टि के कारण 32 सड़कें 97.6 किमी तक खराब हो गई है़ं  नुकसान की रिपार्ट वरिष्ठों की ओर भेजे जाने की जानकारी है़  अनुमति मिलते ही मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. 

    8 करोड़ अनुमानित खर्च

    प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त पुलिया व सड़कों की दुरुस्ती व मरम्मत के लिए लोकनिर्माणकार्य विभाग को करीब 8 करोड़ के अनुमानित खर्च की आवश्यकता बताई गई है़ जबकि स्थायी रूप से काम का खर्च करीब 80 करोड़ बताया जा रहा है़  इसके लिए वरिष्ठों की अनुमति ली जा रही है़  परंतु फिलहाल जरूरी उपाययोजना कर मार्ग आवागमन के लिए सुचारू करने पर जोर है. 

    अनेक गांवों का संपर्क टूटा

    इस प्राकृतिक आपदा में बड़ी मात्रा में पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है. कुछ पुलिया तो पूर्णत: ढह गई है़ अनेक मार्ग खस्ताहाल हुए है़ं  इसके कारण ग्रामीण अंचल के अनेक गांवों का एक दूसरे से संपर्क टूट गया है़  इसके कारण किसान, छोटे व्यावसायी व शालेय विद्यार्थियों को त्रासदी उठानी पड़ रही है. 

    युद्धस्तर पर किया जाएगा काम

    अतिवृष्टि व बाढ़ से लोकनिर्माणकार्य विभाग के अंतर्गत आनेवाली कुछ पुलिया व सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है़ं  इसका निरीक्षण किया जा रहा है़  वरिष्ठों को इस संबंध में समय-समय पर जानकारी दे रहे है़ं  क्षतिग्रस्त पुलिया व सड़कों की मरम्मत तथा दुरुस्ती का कार्य युध्दस्तर पर चलाया जाएगा. 

    -प्रकाश बूब, कार्यकारी अभियंता, PWD