एक ही पते पर 84 मतदाता पंजीकृत, फर्जी वोटर का संदेह, SDO से जांच की मांग

    Loading

    हिंगनघाट (सं). स्थानीय नप निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बिडकर वार्ड सूची क्र. 208 व 209 में प्रभाग क्रं. 7 स्थित एक ही मकान नं. 79 के पते पर 84 मतदाताओं का पंजीयन है़ उक्त मतदाता अन्यत्र निवासित होकर फर्जी भी हो सकते है़ उपरोक्त प्रकरण में विस्तृत जांच कर संशाधित सूची प्रसिध्द किए जाने की मांग समाजसेवी वंदना दिनेश वाघ ने उपविभागीय अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की है.

    बता दें कि शिकायतकर्ता वाघ 2016 के नप चुनाव में प्रत्याशी थी़ बिडकर वार्ड सूची भाग क्रं. 208 व 209 प्रभाग क्रं. 7 एक ही मकान के पते पर 84 मतदान कार्ड तथा इसी पते पर निवासित होने का पंजीयन है़ इस संदर्भ में जानकारी लेने पर यहां निवासित लगभग सभी मतदाता अन्य पते पर रह रहे है़ं इस संबंध में विस्तृत जांच की मांग की गई है.

    प्रकरण की जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन

    फर्जी मतदाता होने की बात सिध्द हुई तो 2016 में नप के आम चुनाव में 106 वोट से हुई हार के लिए कौन जिम्मेदार होने का सवाल भी वाघ ने उपस्थित किया़  इसकी पारदर्शिता के साथ जांच होने की मांग ज्ञापन में की गई़  उक्त मकान पार्षद का होने की बात भी ज्ञापन में कही गई़  इसमें फर्जी मतदाताओं के पंजीयन की आशंका जताई गई है.