बोर प्रकल्प के 9 गेट खोले, तटीय गांवों में किया अलर्ट

    Loading

    वर्धा. जिले में मूसलाधार बारिश के कारण सभी जलाशय लबालब भर चुके है़ परिणामवश जरा सी बारिश प्रकल्पों से पानी छोड़ा जा रहा है़ शनिवार की सुबह 11 बजे बोर प्रकल्प के 9 गेट 10 सेमी से खोले गए़ इससे बोर नदी का जलस्तर बढ़ गया है़ परिणामवश प्रशासन ने तटवर्ती गांवों में सतर्कता बरतने की चेतावनी दे रखी है़ बता दें कि जिले में जुलाई माह के बाद अगस्त माह में भी मूसलाधार बारिश हुई है.

    जिले में अब तक 120.1 प्रतिशत बारिश हो चुकी है़ औसतन से अधिक वर्षा होने के कारण जिले में नदी और नाले उफान पर बह रहे है़ जिले में मध्यम व बड़े कुल 11 प्रकल्प है, जिनमें से 9 प्रकल्प शतप्रतिशत भर चुके है़ वहीं 21 लघु प्रकल्प है़ सभी प्रकल्प ओवरफ्लो होकर बह रहे है.

    कई प्रकल्पों से पानी का रिसाव होने के कारण नदी और नाले का जलस्तर बढ़ रहा है़ इसके कारण तटीय गांवों तक इसका पानी पहुंच रहा है़ तटवर्ती खेतों में भी पानी घुसने के कारण फसलों का नुकसान हो रहा है़ लोअर वर्धा प्रकल्प से भी समय समय पर पानी छोड़ा जा रहा है़ इस कारण वर्धा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है़ सभी तटीय गांवों में ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की चेतावनी दे रखी है.