wardha corona

    Loading

    वर्धा. जिले में कोरोना संक्रमितों का बढ़ता आंकड़ा अब डराने लगा है. दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. गत 24 घंटे में हुई 680 जांच में 93 संक्रमित पाए गए है. वहीं 16 बाधितों ने कोरोना पर मात दी है. गत 24 घंटे में 680 के स्वैब लिए गए, जिसमें 93 संक्रमित मिले. वहीं आयसोलेशन में 266 भर्ती हुए.

    अब तक 1,327 की हुई मौत

    जिले में अब तक 4,84,429 की जांच हुई, जिसमें 4,84,429 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. इसमें से 49,783 कोरोना बाधित हुए. फिलहाल 304 एक्टिव मरीजों पर उपचार जारी है. वहीं मंगलवार को 16 ने कोरोना पर मात दी. इससे अब तक जिले में 48,139 कोरोनामुक्त हुए. जिले में 1,327 बाधितों की मौत हुई है.

    गत पांच दिनों में सबसे अधिक मरीज

    गत पांच दिनों के आंकड़ों पर गौर करे तो मंगलवार को जिले में सबसे अधिक 93 संक्रमित मिले. तीसरी लहर में अब तक का यह आंकड़ा सबसे अधिक है. सोमवार को 22 संक्रमित मिले थे, लेकिन मंगलवार को फिर कोरोना का विस्फोट होते हुए 93 मरीज मिले.