
वर्धा. कंत्राटी नर्सेस (एनएचएम) कर्मियों के समायोजन के लिए आयटक की अगुवाई में महिला कर्मियों ने ग्रामविकास मंत्री गिरीश महाजन के साथ भेंट करते हुए न्याय की गुहार लगाई़ इस पर शीघ्र बैठक बुलाकर समस्या और विविध मांगों पर जल्द हल निकालने का आश्वासन महाजन ने दिया. आयटक संलग्न कंत्राटी नर्सेस यूनियन की ओर से रविवार को मंत्री से भेंट कर मांगों का ज्ञापन सौंपा.
सममायोजन के लिए राज्यभर में काला फीता लगाकर आंदोलन शुरू होने की जानकारी संगठन के राज्य सहसचिव लक्ष्मी माली ने दी़ 15 जून तक मांगें पूरी नहीं हुई तो राज्य भर में कामबंद आंदोलन करने की चेतावनी दी गई़ कोविड काल में ग्रामविकास विभाग अंतर्गत रिक्त पदों पर एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत कंत्राटी नर्सेस व अन्य कर्मियों के समायोजन के लिए स्वयं ध्यान दे़.
17 मई को स्थानीय प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, ग्रामविकास मंत्री व सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री के नाम से जिला परिषद के मुकाअ व जिला स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया़ बार बार ज्ञापन देने के बावजूद भी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है़ 20 मार्च को स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत से बैठक हुई़ परंतु अब तक कोई हल नहीं निकला.
अन्यथा राज्यभर में तीव्र आंदोलन करेंगे
राज्य की नियमित स्वास्थ्य सेविका के रिक्त पद पर 15 वर्षों से सेवा दे रहे कंत्राटी स्वास्थ्य सेविका/अधिपरिचारीका प्रयोगशाला, तंत्रज्ञ औषध निर्माण अधिकारी को आयु की शर्त शिथिल कर सामायोजन करे़ं अन्य राज्य की तर्ज पर न्याय दे़ं तब तक समान काम समान वेतन लागू करे़ं उच्च न्यायालय औरंगाबाद निर्णयानुसार राज्य की 10 वर्ष पूर्ण हुए कंत्राटी कर्मियों की सेवा नियमित कर शामिल करे़ं आदि विविध मांगों के साथ ही विधानमंडल के सत्र में दिये गए आश्वासनों को पूर्ण करने के लिए 15 जून तक राज्यभर में आंदोलन किये जाने की जानकारी राज्य अध्यक्ष दिलीप उटाणे, राज्य संगठक संजय देशमुख, रेखा टरके, संगीता रेवडे, अंजलि राठौड़, अमिता नागदेवते, पाटकर, ठवकर ने दी.