Crime

    Loading

    वर्धा. एकतरफा प्यार में प्रेमी ने युवती के घर में घुसकर उससे गालीगलौज की़ इतना ही नहीं उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी़ रामनगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर परिसर में निवासित युवती की मातोश्री वृद्धाश्रम परिसर निवासी अंकुश राऊत (20) के साथ जान पहचान थी़, परंतु कुछ कारण से युवती ने अंकुश से बात करनी बंद कर दी़ तब से वह पीड़िता को परेशान किया करता था़ उसका पीछा कर बात करने की कोशिश करता था.

    9 दिसंबर की शाम अंकुश ने पीड़िता के घर पर दस्तक दी़ गेट को लात मारकर भीतर प्रवेश किया़ परिजनों से विवाद शुरू किया़ यह देख पीड़िता बीचबचाव करने पहुंची तो उससे धक्कामुक्की की़ गालीगलौज करते हुए परिजनों से मारपीट की़ जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से निकल गया़ प्रकरण में रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.