Car-Bike Accident
Representative Image

  • मृतकों में पिता-पुत्र का समावेश, पुत्री व साला गंभीर
  • वना नदी परिसर में घटा हादसा
  • विवाह समारोह में हुए थे शामिल

Loading

हिंगनघाट. विवाह समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे पिता- पुत्र की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. वही पुत्री तथा साला गंभीर रुप से घायल हुआ. यह हादसा सोमवार दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय क्रमांक 7 पर वना नदी तट पर घटा. आजनसरा निवासी गणेश प्रभाकर कोसुरकार (36), कार्तीक गणेश कोसुरकार (6) यह मृतकों के नाम है. वही सुहानी कोसुरकार (10) व सचिन वरभे (25) गंभीर रुप से घायल बताये जा रहे है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह आजनसरा निवासी गणेश प्रभाकर कोसुरकार, कार्तीक गणेश कोसुरकार, सुहानी गणेश कोसुरकार तथा उनका साला इंझाला निवासी सचिन बाबाराव वरभे यह चारों हिंगनघाट में अपने रिश्तेदार के घर विवाह समारोह में दुपहिया क्रमांक एमएच 32 ए जी 6364 से गए थे. विवाह समारोह निपटाकर चारों एक ही दुपहिया पर आजनसरा जाने के लिए निकले. दौरान वना नदी के आगे दुपहिया को ट्रक क्रमांक एमएच 31 डीएस 627 ने टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में गणेश कोसुरकर, कार्तीक गणेश कोसुरकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, पुत्री सुहानी गणेश कोसुरकर तथा सचिन बाबाराव वरभे गंभीर रुप से घायल हुए.

दुर्घटना के बाद कुछ राष्ट्रीय महामार्ग का यातायात ठप हो गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया. पश्चात वाहनों को किनारे कर यातायात सुचारु की. ट्रक चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया. दोनो घायलों पर सेवाग्राम अस्पताल में उपचार जारी है. इस प्रकरण में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया.