Accused, threatened to bomb, Mumbai airport, arrest, Kerala, बम से उड़ाने की धमकी दी, केरल से गिरफ्तार, मुंबई एयरपोर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

वर्धा. पुलिस ने विविध ठिकानों से तीन सटोरियों को हिरासत में लेते हुए उनसे 1 लाख 47 हजार रुपयों का माल जब्त कर लिया. शहर पुलिस ने इतवारा बाजार परिसर निवासी तरबेज गफ्फार पठाण (28) को कब्जे में लेकर उसके पास से नकद व सामग्री सहित 535 रुपयों का माल जब्त कर लिया.

कारंजा पुलिस ने कारंजा के इंदिरानगर निवासी प्रशांत नारायण डांगे (40) को पकड़कर उसके पास से नगद 3630 रुपये, पुरानी दुपहिया, एक मोबाइल, सट्टापट्टी के कागज व पेन सहित 73 हजार 635 रुपयों का माल जब्त कर लिया.

दूसरी कार्रवाई में इंदिरानगर से ही संजयसिंग अवतारसिंग बावरी (33) को पकड़कर उसके पास से 7 हजार 20 रु़ की नकद, एक दुपहिया, मोबाइल व अन्य सामग्री सहित कुल 73 हजार 25 रुपयों का माल जब्त कर लिया. तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.