File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. जिले में पिछले चौबीस घंटे में यातायात नियमों को तोड़ना 58 वाहनधारकों को काफी महंगा पड़ा है़ सभी वाहनधारकों के खिलाफ कानूनी व जुर्मानात्मक कार्रवाई की गई़ जिले के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत उपरोक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया़ जिले में इन दिनों यातायात नियमों का वाहनधारक धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है़.

    मनमानी तरिके से वाहन चलाकर राह चलते नागरिकों के जान से खिलवाड़ कर रहे है़ं  इसमें युवा वर्ग काफी आगे है़ ऐसे वाहनधारकों पर अंकुश लगाने के लिए बीच बीच में यातायात विभाग विशेष मुहिम चलाता है़ पिछले चौबीस घंटे में विविध थाना क्षेत्र में यातायात कर्मियों ने वाहनधारकों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया.

    बाजार परिसर में सख्त कार्रवाई की मांग 

    इसमें शराब पीकर वाहन चलाना, खतरनाक तरिके से वाहन खड़े रखना, रफ्तार से वाहन भगाना, भीड़भाड़ वाले परिसर में वाहन खड़े करना सहित अन्य यातायात नियमों को तोड़ने वाले करिब 58 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई़  किसी से जुर्माना वसूला गया तो कुछ के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कानूनी कार्रवाई की गई़ इससे वाहनधारकों में खलबली मच गई थी़ यातायात विभाग इस प्रकार की मुहिम प्रतिदिन चलाये़  विशेष करके स्कूल, कालेजों व मार्केट परिसर में यातायात कर्मी खड़े करके नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग आम नागरिक कर रहे है.