File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. रेत माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है़ वडनेर क्षेत्र के रेत घाटों से बिना रोकटोक रेत का उत्खनन व ढुलाई हो रही है़ इस बीच वर्धा नदी के कुरण व हिरापुर घाट से रेत लेकर लेकर जा रहे तीन ट्रैक्टर पकड़े गए़ उक्त कार्रवाई को उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश कदम, मंडल अधिकारी लभाने की टीम ने अंजाम दिया.

    बता दें कि राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक सात पर आने वाले अनेक गांवों से ट्रैक्टर की मदद से मध्यरात्रि के दौरान रेत की चोरी छीपे ढुलाई होती है़ इस ओर राजस्व विभाग की पूर्णत: अनदेखी हो रही है. 22 जनवरी की मध्यरात्रि वर्धा नदी के कुरण व हिरापुर घाट से रेती की ढुलाई चल रही थी़ पेट्रोलिंग पर तैनात एसडीपीओ दिनेश कदम की टीम को इसकी भनक लगी.

    पुलिस ने पीछा करके दो ट्रैक्टर जब्त किया गया़ पश्चात हिरापुर घाट से रेत की ढुलाई करते मंडल अधिकारी लभाने की टीम ने एक ट्रैक्टर पकड़ा. कार्रवाई में पकड़े गए तीन में से दो ट्रैक्टर वडनेर थाने में तथा एक ट्रैक्टर तहसील कार्यालय में रखा गया है़ इस कार्रवाई से रेत माफियों में खलबली मच गई है.