कृषि कार्यालय का लिया जायजा, विधायक भोयर ने देखा कामकाज

    Loading

    सेलू (सं). स्थानीय तहसील कृषि कार्यालय को विधायक डा. पंकज भोयर ने भेंट देकर किसान योजनाओं की जानकारी लेकर योजनाओं का जायजा लिया. बैठक में सेलू पंस सभापति अशोक मुडे, तहसील कृषि अधिकारी अश्विनी कुंभार, भाजपा सेलू तहसील अध्यक्ष अशोक कलोडे, किसान मोर्चा के विलास वरटकर उपस्थित थे. विधायक भोयर ने वर्ष 2020-21 च 2021-22 में कौन सी योजना चलाई गई. प्रत्यक्ष कितने किसानों को उसका फायदा हुआ, इसकी जानकारी ली. गत दो वर्षों में अतिवृष्टि से कितने किसानों का नुकसान हुआ व कितने किसानों को नुकसान मुआवजा दिया गया, इस संदर्भ में जानकारी ली.

    गेहूं तथा मूंगफल्ली बीज परमिट वितरित

    वर्ष 2020-21 में अतिवृष्टिग्रस्त सभी किसानों को मुआवजा दिया गया. इस वर्ष अतिवृष्टि से 192 किसानों को नुकसान हुआ, उन्हें मुआवजा नहीं देने की जानकारी तहसील कृषि अधिकारी कुंभार ने दी. उन्हें तुरंत मदद देने के निर्देश भोयर ने दिए. फसल प्रात्यक्षिक योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 425 तथा 2021-22 में 811 किसानों को लाभ दिया गया. वर्ष 2021-22 में ग्रामबीजोत्पादन कार्यक्रम अंतर्गत 560 क्विंटल चना, 186 क्विंटल तुअर, 176 क्विंटल गेहूं तथा मूंगफल्ली बीज परमिट पर वितरित किए गए. 

    फलबाग बुआई योजना के तहत किया चयन 

    पीएम सिंचाई योजना का दो वर्ष में 376 किसानों को लाभ मिला. कृषि यांत्रिकीकरण 62, अनाज योजना का 45 व एकात्मिक फलोत्पादन विकास अभियान के अंतर्गत 7 किसानों को लाभ देने की जानकारी दी गई. गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना योजना अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 10 तथा 2021-22 में 6 प्रस्ताव प्राप्त हुए. सभी प्रस्ताव जिला कृषि अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत किए गए है. वर्ष 2021-22 में 47 किसानों का महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना अंतर्गत फलबाग बुआई योजना के लिए चयन हुआ.

    किसानों को योजना का लाभ देने के निर्देश

    उसमें से 12 किसानों ने बुआई की. नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में 1728 किसानों को पूर्व अनुमति दी गई. प्रत्यक्ष 503 किसानों ने लाभ लिया. पात्र किसानों की संख्या योजना में अधिक है. परंतु प्रत्यक्ष कम किसानों को लाभ मिला. किसानों को तुरंत लाभ देने के निर्देश  विधायक पंकज भोयर ने दिए.