Tadas

    Loading

    वर्धा. देश की आजादी को 75 वर्ष पूर्ण हो रहे है. इस पार्श्वभूमि पर देश में स्वातंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी उपलक्ष्य में तरक्की के भारत के 75 वर्ष, लोक, संस्कृति व कर्तृत्व का गौरवशाली इतिहास मनाने व स्मरण करने के लिए 13 से 15 अगस्त के दौरान हर एक भारतीय नागरिक ने अपनी देशभक्ति व्यक्त करने घर तक राष्ट्रध्वज लगाकर अभियान में शामिल होने का आहवान सांसद रामदास तडस ने किया. 13 अगस्त को अमृत महोत्सव आरंभ होगा व 15 अगस्त तक मनाया जाएगा.

    देश की आजादी को 75 वर्ष पूर्ण होने से इस पर्व उपलक्ष्य में स्वातंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. भारत का स्वातंत्रता संग्राम 75, नाविण्यपूर्ण कल्पना 75, नए संकल्प 75, स्वातंत्रोत्तर फलनिष्पत्ति 75 व अमल 75 ऐसे आशय संकल्पना चलाई जा रही है.

    साथ ही हर घर तिरंगा इस अभियान अंतर्गत 13 से 15 अगस्त के दरमियान 20 करोड से अधिक घरों पर तिरंग लहराया जाएगा. वर्धा लोकसभा क्षेत्र में भी हर घर तिरंगा अभियान में नागरिकों को सहभागी होने का आहवान सांसद रामदास तडस ने किया.