बैंड व्यवसाय को अनुमति दें, बहुजन रयत परिषद ने की मांग

    Loading

    वर्धा. जिला प्रशासन ने सभी व्यवसायियों को अनुमति दी है, किंतु बैंड व्यवसाय को अभी भी अनुमति नहीं दी है़ पहले ही लाकडाउन की वजह से बैंड व्यवसायी बुरे हालात में जीवनयापन कर रहे है़ं इससे तत्काल बैंड व्यवसाय शुरू करने के आदेश का परिपत्रक निकालकर न्याय देने की मांग बहुजन रयत परिषद ने जिलाधिकारी के निवेदन सौंपकर की है.

    महाराष्ट्र में कोरोना के मद्देनजर पुन: जमावबंदी के तहत नियम लागू किए है, जिसमें मंडप, लाइटिंग, लाउडस्पीकर आदि सभी व्यवसाय को अनुमति दी है.

    मात्र बैंड व्यवसाय पर पाबंदी लगाई गई़ बैंड से नागरिकों की भीड़ होने की प्रशासन की यह धारणा गलत है़ उत्सव के दौरान लाउडस्पीकर लगाने पर इस कानून का उल्लंघन नहीं होता क्या, यह सवाल उपस्थित किया गया है.

    बैंड व्यवसाय को तत्काल अनुमति प्रदान करने की मांग जिलाधिकारी को निवेदन सौंपकर की गई़ इस प्रसंग पर सुनील पोटफोडे, गोपाल पोटफोडे, किशोर वाघमारे, संजय गवली, श्रावण बावणे, आमटे, राजू दलवी, गवली आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.