politics
File Photo

    Loading

    हिंगनघाट (सं). शहर में अखिल भारतीय गोंधली समाज संगठन की ओर से हिंगनघाट में रेलवे के स्टापेज पूर्ववत शुरू किए जाने की मांग को लेकर अनशन शुरू किया गया है़ अविनाश नवरखेले, नितेश नवरखेले, समाजसेवी श्याम इडपवार की अगुवाई में अन्नत्याग अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा़ अब तक प्रशासन ने आंदोलन की सुध नहीं लेने से असंतोष जताया जा रहा है.

    उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के समक्ष पहले दस दिनों तक श्रृखंला आंदोलन किया गया़ परंतु प्रशासन ने इसकी दखल न लेने के कारण 21 अक्टूबर से भूख हड़ताल शुरू की गई़ शनिवार को अनशन का तीसरा दिन होने के बावजूद भी प्रशासन ने इसकी दखल नहीं ली.

    जब तक शहर में बंद की गई ट्रेनों को यहां रूकने के आदेश नहीं दिये जाते तब तक भूख हड़ताल शुरू रखने का निर्णय अनशनकारियों ने लिया है़ रेल स्टापेज के अलावा अन्य महत्वपूर्ण मांगों के लिए भी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है.